रायपुर। प्रदेश में अमानक और नकली दवाओं को लेकर सियासत गरमा गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और पीसीसी चीफ दीपक बैज आमने-सामने आ गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि “छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं है।” उन्होंने कहा कि सभी दवाओं की गुणवत्ता की जांच की जा रही है और जिन बैचों में अमानकता पाई गई है, उनकी सप्लाई तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जनस्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “प्रदेश में नकली और अमानक दवाएं खुलेआम बिक रही हैं और सरकार इस पर रोक लगाने में नाकाम है।” बैज ने यह भी आरोप लगाया कि कफ सिरप को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बाजार में अब भी अमानक सिरप बिक रहा है, जिससे किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है।
