रायगढ़ में सड़क निर्माण की मांग पर OBC महासभा के उपाध्यक्ष भूख हड़ताल पर, ग्रामीणों का समर्थन जारी

रायगढ़। जिले के छाल क्षेत्र में जर्जर सड़कों की समस्या अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू (52) ने मौन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, चंद्रशेखरपुर पुल से छाल, धूल चौक खेदापाली से नवापारा तक करीब 8 से 10 किलोमीटर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। भारी वाहनों, खासतौर पर SECL की गाड़ियों की आवाजाही से सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी कई बार प्रशासन से शिकायत और आंदोलन किए, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

7 अक्टूबर से चैतूराम साहू SECL गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं। ग्रामीण भी उनके समर्थन में साथ दे रहे हैं। इससे पहले जुलाई में भी उन्होंने इसी मुद्दे पर धरना दिया था, तब अधिकारियों ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों में जगह-जगह बड़े गड्ढे हैं, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना रास्ता बदलकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीण निर्मल साहू ने कहा कि एडू से छाल तक की 6 किमी दूरी अब लोगों को 15 किमी घूमकर तय करनी पड़ती है।

ओबीसी महासभा के जिला प्रवक्ता श्रीमंत राव मेश्राम ने बताया कि हर दिन SECL के लगभग 500 भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे सड़क की हालत पूरी तरह बिगड़ चुकी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि ग्रामीणों की परेशानी कम हो और आंदोलन खत्म हो सके।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *