रायपुर। छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इस बार विशेष रूप से आयोजित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पहले तीन दिन का होने वाला राज्योत्सव अब पाँच दिनों तक चलेगा। यह आयोजन 1 नवंबर से शुरू होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 5 नवंबर को समापन समारोह में उपराष्ट्रपति उपस्थित रहेंगे।

विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध और भ्रष्टाचार के कई मामलों में कांग्रेस की संलिप्तता सामने आई है। उन्होंने जांजगीर, बलौदाबाजार और अन्य क्षेत्रों में हुए घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में प्रशासनिक वर्किंग कल्चर पूरी तरह खत्म हो गया था।
उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हेमंत चंद्राकर प्रकरण पर ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कई फर्जी प्रकरण बनाए गए और अधिकारियों पर दबाव डाला गया। विजय शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में प्रशासनिक और शासन कार्यों को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संचालित किया जा रहा है।
राज्योत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला प्रदर्शन और विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और समृद्धि को प्रदर्शित किया जा सकेगा।