नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होने जा रहा है। चुनाव आयोग दोपहर 4 बजे विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव नवंबर से पहले संपन्न होंगे।
रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग ने स्पष्ट किया था कि मतदान 22 नवंबर से पूर्व पूरा हो जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलों ने छठ पूजा के तुरंत बाद चुनाव कराने का सुझाव दिया है। अधिकांश दलों ने एक से दो चरणों में मतदान की मांग की है। 2020 में तीन चरणों में चुनाव हुए थे। हाल ही में आयोग की टीम ने बिहार का दो दिवसीय दौरा किया था।