उफनती नदी पार करते वक्त डूबी नाव…पढ़िए पूरी खबर

सूरजपुर। जिले में बड़ी घटना होते-होते बच गई। उफनती नदी पार करने के दौरान एक नाव डूब गई। गनीमत रही कि, दूसरे नाव पर बैठे लोगों ने जान की बाजी लगाते हुए नदी में गिरे लोगों की जान बचाई। जिसका पूरा वीडियो भी सामने आया है। मामला जिले के ओड़गी ब्लॉक के दूरस्थ गांव सौहार गांव का बताया जा रहा है।

इसमें एक साथ दो डोंगी नुमा नाव में ग्रामीणों को नदी पार कराया जा रहा है, लेकिन नदी में पानी की धार तेज होने की वजह से डोंगी डूबने लगी, जिससे भयभीत लोग नदी में कूद गए। वहीं नदी किनारे खड़े लोगों ने भी नदी में कूदकर नदी में डूब रहे लोगों की जान बचाई। दरअसल, पुलिया नहीं होने की वजह से बरसात के दिनों में लोग नाव के जरिए नदी पार करते हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *