छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवती से उसके बॉयफ्रेंड ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपए वसूल लिए। आरोपी ने पीड़िता को एआई (AI) से वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दी। ये रकम युवती को उसके भाई की मौत के बाद बीमा राशि के रूप में मिली थी। मामला भिलाई-03 थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी उमाशंकर भारती ग्राम उमदा का निवासी है। पीड़िता दीक्षा कोसरे (24) वार्ड नंबर-6 में रहती है और सिलाई-कढ़ाई का काम करती है। दीक्षा की दोस्ती फरवरी 2021 में उमाशंकर से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इस बीच 25 मई 2024 को दीक्षा के भाई यशवंत कोसरे की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसे लगभग 8 लाख रुपए बीमा राशि के रूप में मिले। इस बात की भनक लगते ही उमाशंकर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
उमाशंकर ने वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए एआई तकनीक से अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी दी। डर के कारण दीक्षा ने 8 लाख रुपए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आरोपी को दे दिए। इसके बाद भी वह और पैसों की मांग करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी।
घबराई पीड़िता ने भिलाई-03 थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया और एआई तकनीक का दुरुपयोग कर महिलाओं को ब्लैकमेल करने के मामले बढ़ रहे हैं। इस घटना में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।