भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना के प्रभावित परिवारों से ग्राम पीरझलार पहुंचकर संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व निर्धारित अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर ग्राम पीरझलार, बङ़नगर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आप सब नागरिक ही मेरा परिवार है। हृदय विदारक घटना के बाद से मुझे अभी तक नींद नहीं आई है।
CM डॉ यादव ने रद्द किया कार्यक्रम, पीड़ित परिवार के दुख में हुए शामिल, रेस्क्यू में जुटे लोगों को करेंगे सम्मानित

04
Oct