मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 72 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा), आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका है।
आईएमडी के अनुसार, मानसून की सक्रियता बढ़ने से राजस्थान, हरियाणा सहित 11 राज्यों में येलो और रेड अलर्ट लागू किया गया है। इन इलाकों में जलभराव, बाढ़ और यातायात प्रभावित होने जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।
विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।