छत्तीसगढ़। राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों ने एक बार फिर महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की मांग तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर 3 प्रतिशत DA स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।

केंद्र से कम मिल रहा भत्ता
फेडरेशन ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के शासकीय सेवकों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 58 प्रतिशत भत्ता दे रही है। यानी राज्य के कर्मचारियों को अब भी 3 प्रतिशत कम मिल रहा है।

बैठक में भी उठा था मुद्दा
संघ ने कहा कि यह मांग पहले भी कई बार उठाई जा चुकी है। हाल ही में 25 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक के दौरान भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई थी और कर्मचारियों को सकारात्मक आश्वासन दिया गया था।
केंद्र ने दिया, राज्य में अधूरा
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत DA बढ़ाकर देने की घोषणा पहले ही कर दी है। वहीं, छत्तीसगढ़ के कर्मचारी और पेंशनर अभी भी इसकी प्रतीक्षा में हैं।
फेडरेशन की अपील
125 से अधिक मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाला फेडरेशन चाहता है कि प्रदेश सरकार भी केंद्र के समान जुलाई 2025 से प्रभावी तिथि पर 3 प्रतिशत DA लागू करे।