टेक डेस्क। गूगल में छंटनी का सिलसिला जारी है। एआई तकनीक पर बढ़ते फोकस और संरचनात्मक बदलावों के चलते कंपनी ने एक बार फिर 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इससे पहले पिछले महीने भी लगभग 200 कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।
इस बार सबसे ज्यादा असर डिजाइनिंग और रिसर्च विभाग पर पड़ा है। प्रभावित कर्मचारी मुख्य रूप से गूगल क्लाउड डिवीजन के क्वांटिटेटिव यूज़र एक्सपीरियंस रिसर्च, प्लेटफॉर्म और सर्विस एक्सपीरियंस टीम से जुड़े थे। इनकी जिम्मेदारी डेटा और रिसर्च के आधार पर यूज़र बिहेवियर को समझने और प्रोडक्ट डिजाइन को और बेहतर बनाने की थी।
सूत्रों के अनुसार, कुछ टीमों में कर्मचारियों की संख्या आधी कर दी गई है, जबकि कई स्टाफ से कहा गया है कि वे दिसंबर तक कंपनी में नई भूमिकाओं के लिए तैयार रहें।
गूगल प्रबंधन का कहना है कि यह कदम संस्थागत रणनीति का हिस्सा है। कंपनी अब एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर और भविष्य की प्रमुख परियोजनाओं में अधिक निवेश करना चाहती है, जिनसे बिज़नेस को ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है।