रायपुर: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही रायपुर से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में सफर मुश्किल हो गया है। खासकर यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, हावड़ा और मुंबई जाने वाली ट्रेनें 10 से 30 नवंबर तक पूरी तरह से पैक हो चुकी हैं। दीपावली और छठ पूजा के मौके पर घर लौटने वाले यात्रियों को कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो रहा है।

जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आते जा रहे हैं, वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। इस स्थिति में यात्रियों का एकमात्र विकल्प तत्काल टिकट ही बचता है, लेकिन यह भी तेजी से खत्म हो जाती हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं। इन ट्रेनों से कुछ राहत मिली है, लेकिन त्योहार के चलते भीड़ इतनी ज्यादा है कि अतिरिक्त कोच लगाने के बावजूद भी यात्रा आसान नहीं हो रही है।
रायपुर रेलवे स्टेशन से सामान्य दिनों में लगभग 70 हजार यात्री आवागमन करते हैं, लेकिन त्योहार और गर्मी की छुट्टियों में यह संख्या एक लाख के करीब पहुंच जाती है। रायपुर और छत्तीसगढ़ में उत्तर भारत से जुड़े यात्रियों की संख्या काफी अधिक है, इसलिए इस समय लगभग सभी ट्रेनों में एडवांस बुकिंग भर चुकी है।
इस स्थिति में बस ही यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प बन रही हैं। बस ऑपरेटरों का कहना है कि यूपी के लिए दो मुख्य रूट पर नियमित बस सेवा संचालित की जा रही है। त्योहारी सीजन में इन रूटों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग लिस्ट बढ़ना सामान्य है, और यात्रियों को तत्काल टिकट ही अंतिम विकल्प के रूप में बचता है। हालांकि, तत्काल टिकट कोटे में सीटें सीमित होने के कारण इसे पाना भी चुनौतीपूर्ण हो रहा है।