रायपुर में दो अवैध यार्डों पर छापेमारी: 44 लाख का पेट्रोल-डीजल जब्त, 9 गिरफ्तार, दो मुख्य आरोपी फरार

रायपुर, 3 अक्टूबर 2025 – राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में अवैध पेट्रोल-डीजल के कारोबार में शामिल व्यक्तियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रिंग रोड नंबर-3 पर पिरदा चौक और टेकारी चौक स्थित दो यार्डों में रेंज साइबर पुलिस ने छापेमारी कर करीब 44 लाख रुपये मूल्य का ईंधन जब्त किया।

कार्रवाई का विवरण

पहले यार्ड, पिरदा चौक, पर टीम ने सूरज शाह के कब्जे से एक टैंकर और 9 ड्रम जब्त किए। इनमें 1200 लीटर डीजल और 40 लीटर पेट्रोल शामिल थे, कुल मिलाकर 1.40 लाख रुपये का माल बरामद हुआ। इस मामले में अखिलेश चौबे, नीरज कुमार, अरविंद गोड़ और रोहित बघेल को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे यार्ड, टेकारी चौक, पर उमेश साव के यार्ड से तीन टैंकर और 8 ड्रम जब्त किए गए। इनमें से एक टैंकर में 15,000 लीटर पेट्रोल और 5,000 लीटर डीजल (19.20 लाख) और दूसरे टैंकर में 25,000 लीटर डीजल (22.50 लाख) बरामद हुआ। तीसरा टैंकर खाली मिला। साथ ही, 1,000 लीटर डीजल और 300 लीटर पेट्रोल अलग-अलग ड्रमों से जब्त किए गए। इस कार्रवाई में शैलेन्द्र कुमार साव, शेख कलीम उद्दीन, राज पटेल, नीरज नेताम और रवि यादव को गिरफ्तार किया गया।

दोनों यार्डों से बरामद ईंधन के नमूने एफएसएल जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा पाइप और अन्य सामग्री भी जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि बिना लाइसेंस और दस्तावेज के बड़े पैमाने पर ईंधन संग्रह और बिक्री गंभीर अपराध है

दोनों मास्टरमाइंड फरार

दोनों यार्डों के मालिक सूरज शाह और उमेश साव मौके से फरार हैं। पुलिस के अनुसार, ये दोनों पिछले कई वर्षों से अवैध पेट्रोल-डीजल का कारोबार कर रहे हैं। दो महीने पहले भी इन्हें लेकर एक छापा मारा गया था, जिसके बाद दोनों ने अपना यार्ड विधानसभा इलाके में शिफ्ट कर लिया था

राजधानी के मंदिर हसौद क्षेत्र में कई पेट्रोलियम डिपो हैं, जिनसे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में टैंकरों के माध्यम से ईंधन की सप्लाई होती है। पुलिस का कहना है कि चोरी का खेल इसी नेटवर्क के माध्यम से संचालित किया जाता है और सूरज शाह व उमेश साव इसके मास्टरमाइंड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *