छत्तीसगढ़ के 7 नए जिलों में जल्द खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल पर प्रदेश के सात नए जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने संबंधित जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जल्द प्रस्ताव, अभिमत और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर संचालनालय को भेजने को कहा है।

सर्वप्रथम बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इसके साथ ही राज्य के स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में बदलने की भी तैयारी शुरू की गई है।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में उन्होंने जिलों में केंद्रीय और नवोदय विद्यालय खोलने की पहल की। शिक्षा विभाग अब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के साथ समन्वय कर संबंधित जिलों में विद्यालय खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।

इसके अलावा कुछ जिलों में नवोदय विद्यालय खोलने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *