रायपुर, 3 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

देवभोग में संकट:
गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण बेलाट नाला उफान पर है। इसके चलते झाखरपारा क्षेत्र के 36 गांव का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। तहसील मुख्यालय अमलीपदर के सुख तेल नदी में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं देर रात बिजली के पोल टूटने से 100 गांव में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई।
तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने बताया कि गुरुवार को जिले की 7 तहसीलों में कुल 471 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक अमलीपदर तहसील में 101 मिमी बारिश हुई। प्रशासन ने नदी-नाले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एलर्ट मोड जारी किया है। देवभोग के बेलाट नाला पर रस्सी से बेरिकेटिंग कर दी गई है ताकि कोई भी व्यक्ति खतरे में न पड़े।
अन्य प्रभावित क्षेत्र:
प्रदेश के बलरामपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में भी लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी इसी तरह के बारिश की चेतावनी जारी की है। लगातार बारिश से किसानों की फसलों को लेकर चिंता बढ़ गई है।
नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह: प्रशासन ने लोगों से कहा है कि नदियों और नालों के किनारे न जाएँ और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतें।