बिलासपुर, 3 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में SECL में अनुकंपा नियुक्ति पाने की लालच में एक देवर ने अपनी भाभी और भतीजी को मारने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी। पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड देवर विष्णु प्रसाद श्रीवास सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:
मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत खईयापारा की निवासी सतरूपा श्रीवास और उनकी बेटी बृहस्पति श्रीवास शुक्रवार रात खाना खाने के बाद सो गई थीं। शनिवार सुबह सतरूपा जब पीछे के दरवाजे से बाहर निकलीं, तभी नकाबपोश दो युवकों ने उन पर डंडों से हमला कर दिया।

महिला की चीख सुनकर उनकी बेटी दौड़ी, तो उन पर भी हमला किया गया। दोनों मां-बेटी खून से लथपथ होकर घायल हो गईं। पड़ोसियों ने उन्हें मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया।
साजिश का खुलासा:
जांच में पता चला कि महिला का पति तारकेश्वर श्रीवास SECL में नौकरी करते थे। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी और बेटी की अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी।
पुलिस ने पूछताछ में बताया कि महिला के देवर विष्णु प्रसाद श्रीवास ने भाई कृष्ण श्रीवास के साथ मिलकर नूतन कर्ष और टेकराम केंवट को हत्या के लिए 5 लाख रुपये में सुपारी दी थी, जिसमें 70 हजार रुपये एडवांस भी दिए गए।
पुलिस कार्रवाई:
मास्टरमाइंड और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे वारदात में इस्तेमाल बाइक और डंडे बरामद किए गए। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
