गरियाबंद में भारी बारिश: प्रसव पीड़िता को खाट पर बांधकर उफनती नदी पार

गरियाबंद, 3 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भारी बारिश से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मैनपुर तहसील क्षेत्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती को खाट पर बांधकर उफनती अमाड़ नदी पार कराने का वीडियो सामने आया है।

पुल न होने के कारण ग्रामीणों को मरीज को नदी पार कर नेशनल हाइवे तक पहुंचाना पड़ा, जहां से प्राइवेट वाहन से उसे देवभोग अस्पताल ले जाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि दशहरे के दिन परिजनों ने गर्भवती को पहले खाट पर बिठाया और रस्सी से बांधकर गिरने से बचाया। 5-6 लोगों ने मिलकर उसे नदी पार कराया।

बारिश का विवरण:
दशहरे के दिन गरियाबंद जिले की 7 तहसीलों में कुल 471 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अमलीपदर में 101 मिमी, फिंगेश्वर में 95.8 मिमी और मैनपुर में 90.4 मिमी बारिश हुई। लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और पर्व की रौनक फीकी पड़ गई।

प्रशासन की स्थिति:
भारी बारिश के कारण प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। देवभोग के बेलाट नाला पर तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने टीम के साथ पहुंचकर रस्सी से बेरिकेडिंग की, ताकि कोई व्यक्ति खतरा मोल लेकर नदी पार न करे।

बिजली आपूर्ति प्रभावित:
बारिश के कारण बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई। मुडागांव में बिजली का खंभा टूट जाने से देवभोग क्षेत्र के 100 गांव अंधेरे में डूब गए। बिजली विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू किया है, लेकिन लगातार बारिश से काम में बाधा आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *