कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत्त एक युवक ने दो युवकों को आधे घंटे तक बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लेकिन सबसे शर्मनाक बात यह रही कि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने बीच-बचाव नहीं किया बल्कि कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे। घटना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरमोरा अटल आवास का है। घटना 2 अक्टूबर को हुई, जब आरोपी युवक ने खुलेआम दो युवकों पर बेल्ट से हमला कर दिया। पीड़ित युवक लगातार हाथ जोड़कर आरोपी से छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, मगर शराब के नशे में धुत युवक उन पर प्रहार करता रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेल्ट से मारपीट करने वाला युवक खरमोरा का रहने वाला है, जबकि पिटाई झेलने वाले दोनों युवक मुड़ापार क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। आसपास रहने वाले लोगों ने यह भी खुलासा किया कि खरमोरा अटल आवास में लंबे समय से नशेड़ियों का उत्पात जारी है। आए दिन शराब के नशे में धुत युवक यहां विवाद करते हैं और मारपीट की घटनाएं भी घटती रहती हैं। इसके बावजूद पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। लोग कहते हैं कि क्षेत्र में असामाजिक तत्व खुलेआम उत्पात मचाते हैं, जिससे परिवारों और बच्चों में असुरक्षा का माहौल है।
इस बीच, वायरल वीडियो पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी और पीड़ित युवकों की पहचान कर रही है। फिलहाल पीड़ितों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन शिकायत मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि समाज में तमाशबीन बने रहने की प्रवृत्ति को भी उजागर करती है। जहां लोगों को बीच-बचाव करना चाहिए था, वहां उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना ही उचित समझा।