सीनियर एक्ट्रेस नफीसा अली को एक बार फिर कैंसर ने घेर लिया है। इस बार यह बीमारी चौथे स्टेज में पहुंच चुकी है और उन्हें दोबारा कीमोथेरेपी शुरू करनी पड़ी है। 68 साल की उम्र में यह इलाज उनके लिए बेहद तकलीफदेह साबित हो रहा है।
नफीसा ने सोशल मीडिया पर अपनी तकलीफ साझा की। उन्होंने एक तस्वीर में कंघी में भरे झड़ते बाल दिखाए और लिखा कि अब इस स्थिति पर वह केवल मुस्कुरा सकती हैं।
हालांकि, इस दर्द को उनके नन्हें पोते-पोतियां छुपा नहीं पाए। अगली पोस्ट में नफीसा ने दिखाया कि कैसे उनके पोते कैंची और ट्रिमर लेकर उनके बाल काटने में मदद कर रहे हैं। दादी के प्रति मासूमों का यह प्यार देख लोगों की आंखें नम हो गईं।
नफीसा ने कैप्शन में लिखा – “आखिरकार मेरे पोतों ने मेरे गिरते बालों को रोकने में मदद की।”
गौरतलब है कि 2018 में नफीसा अली को स्टेज-3 पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर का पता चला था। 2019 में उन्हें कैंसर-मुक्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन अब यह बीमारी दोबारा लौट आई है। सर्जरी संभव न होने के कारण वह केवल कीमोथेरेपी के सहारे इस जंग को लड़ रही हैं।