बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बोरतरा निवासी परदेशी राम सिन्हा (40) बाइक से तेज रफ्तार में सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सूचना मिलते ही गुरूर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखना, सड़क पार करते वक्त सावधानी बरतना और हेलमेट का उपयोग करना जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।