रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में सचिवों और विभागाध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक लेकर विभागवार कार्यों की प्रगति का फीडबैक लिया। बैठक का उद्देश्य बजट में प्रावधानित कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा करना और पूंजीगत व्यय से जुड़े कार्यों में गति लाना था।

बैठक में कौन-कौन उपस्थित रहे
बैठक में मुख्य सचिव विकासशील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, तथा सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस का निर्देश
मुख्यमंत्री ने 1 दिसंबर 2025 से मंत्रालय में अधिकारियों के लिए बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस लागू करने के निर्देश दिए। उनका मानना है कि इससे कार्यों में अनुशासन बढ़ेगा और प्रगति पर निगरानी में मदद मिलेगी।

सीएम साय ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभागीय योजनाओं और बजट प्रावधानों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए और कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से हो।