छत्तीसगढ़: NIA ने नक्सल फंडिंग नेटवर्क पर कार्रवाई, चार्जशीट दाखिल

रायपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) से जुड़े मामले में चार और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों में सुनीता पोटाम, शंकर मुचक्की और दशरथ उर्फ दसरू मोडियम शामिल हैं, जो मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के पदाधिकारी थे। चौथा आरोपी मल्लेश कुंजाम, जो CPI (माओवादी) का सशस्त्र कैडर है, अभी फरार है।

एमबीएम और माओवादी फंडिंग
एनआईए की जांच में पता चला कि ये आरोपी माओवादी संगठन के लिए फंड कलेक्शन, वितरण और विरोध प्रदर्शनों के आयोजन में शामिल थे। एमबीएम जैसे फ्रंटल संगठनों के जरिए यह नेटवर्क संचालित होता था। अब तक इस केस में कुल 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

पूर्व गिरफ्तारी और चार्जशीट
मई 2023 में बीजापुर पुलिस ने गजेंद्र मडवी और लक्ष्मण कुंजाम को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 6 लाख रुपए कैश बरामद हुआ, जो माओवादी नेताओं के निर्देश पर अलग-अलग बैंक खातों में जमा करने जा रहे थे। नवंबर 2023 में इनके खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी।

फरवरी 2024 में यह केस एनआईए को सौंपा गया। अगस्त 2025 में एनआईए ने पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की, जिसमें गजेंद्र और लक्ष्मण पर नए आरोप लगाए गए और रघु मिडियामी को भी आरोपी बनाया गया। एनआईए ने बताया कि जांच अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *