रायपुर: रामसागर पारा के एक होलसेल इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के पीछे वाले शटर में गेप बनाकर अंदर घुसा और अलमारी में रखे 2.45 लाख रुपए चोरी कर लिए। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

दुकान मालिक गुरु दर्शन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान पंजाब ऑयल मिल गली, रामसागर पारा में स्थित है। दुकान रोज सुबह 11 बजे खुलती और रात 9 बजे बंद होती है। 30 सितंबर की सुबह जब मालिक और कर्मचारी दुकान पहुंचे, तो दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ मिला और अलमारी का लॉकर खुला हुआ था।
पुलिस के अनुसार, चोर ने पीछे वाले शटर को रॉड की मदद से उठाकर भीतर प्रवेश किया। चोरी की सूचना मिलने के बाद व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।