रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि बीजेपी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष उदय वराड़े ने दुर्गा मंदिर के पुजारी ऋषि तिवारी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि उदय ने पुजारी के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी और लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे पुजारी के हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

थाने में घंटों हंगामा
मारपीट के बाद पुजारी शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे तक FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद कांग्रेस नेता पंकज शर्मा और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। तीन घंटे की बहस और धरने की चेतावनी के बाद FIR दर्ज की गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस
CSP राजेश देवांगन ने पुष्टि की कि आरोपी उदय वराड़े के खिलाफ FIR दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मामला संवेदनशील मोड में जांचाधीन है।
