रायपुर। राजधानी के सड्डू इलाके में मंगलवार सुबह शीतला तालाब से एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पानी में शव तैरते देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की तैयारी शुरू की।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव के बारे में किसी तरह की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। अचानक सुबह-सुबह तालाब में लाश मिलने की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला हादसा, आत्महत्या या हत्या से जुड़ा हो सकता है। सच्चाई का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की जा रही है और जांच जारी है।