रायपुर/बिलासपुर। राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में 16 साल की नाबालिग प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने अपने 20 वर्षीय बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। लड़की ने युवक के गले और पीठ पर पांच बार चाकू से वार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह ट्रेन से बिलासपुर भाग गई और घर पहुंचकर मां को सब कुछ बता दिया। इसके बाद परिजनों के साथ कोनी थाने पहुंचकर खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर कहा – “मैंने अपने बॉयफ्रेंड को मार डाला।”

क्या है मामला?
मृतक की पहचान मोहम्मद सद्दाम (20) के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला था और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। 27 सितंबर को सद्दाम अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ एवॉन लॉज में रुका था। सीसीटीवी फुटेज में वह 27 तारीख को गर्लफ्रेंड संग बाहर जाता दिखा, लेकिन 28 सितंबर को सिर्फ लड़की ही लॉज से बाहर निकली।

29 सितंबर तक जब दोनों नहीं दिखे तो लॉज स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की। दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। गंज थाना पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से रूम खोला तो अंदर सद्दाम का खून से लथपथ शव मिला। उसकी गर्दन, पीठ और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू के गहरे घाव थे।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह गर्भवती है और शादी को लेकर प्रेमी से विवाद चल रहा था। लॉज में दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान सद्दाम ने उसे जान से मारने की धमकी दी। रात में जब वह सो गया, तो लड़की सुबह करीब 3 बजे उठी और डर के कारण उस पर चाकू से कई वार कर दिए।
मर्डर के बाद कमरे को बाहर से बंद कर चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी और ट्रेन से बिलासपुर निकल गई। वहां उसने घर पहुंचकर मां को वारदात की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत उसे कोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की जांच
बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग को रायपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। गंज थाना पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि नाबालिग ने लॉज में रहने के लिए किस आईडी का इस्तेमाल किया या बिना दस्तावेज़ के ही कमरा उपलब्ध कराया गया।