बलरामपुर। चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम अलका में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। आरोपियों ने युवक के हाथ रस्सी से बांध दिए और डंडे से उसकी पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्राम मुरका निवासी 22 वर्षीय सुभय आयम ने पुलिस को बताया कि 24-25 सितंबर की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने अलका गांव गया था। तभी गांव के लहन सिंह धुर्वे और रामरुप ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर मारपीट की। पीड़ित ने किसी तरह अपने परिजनों को जानकारी दी और बाद में थाना चलगली में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह की तालिबानी हरकत किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी को सजा देने का अधिकार सिर्फ कानून को है। उन्होंने पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना की है।