छत्तीसगढ़ में गायों की मौत और गायब होने का बड़ा आरोप, कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गायों के संरक्षण और तस्करी को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी) दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में राज्य से 5 लाख गाय गायब हो गई हैं। उन्होंने सवाल किया कि गायें कहां गईं और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।

बैज ने यह भी दावा किया कि समोदा, खरोरा और गुल्लू गांव में भूख और उचित चारे की कमी के कारण लगभग 40 गायों की मौत हुई। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पौने दो साल में भूख, रोड एक्सीडेंट और जहरीला पदार्थ खाने से ढाई हजार से अधिक गायों की मौत हुई। इसमें भूख से 1,200, एक्सीडेंट में 850 और जहरीले पदार्थ खाने से 200 से अधिक गायों की मौत हुई।

पीसीसी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके कार्यकर्ता गौ माता के नाम पर केवल राजनीतिक लाभ कमाने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने गौ तस्करी और गायों की हानि के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और पूछा कि गौ रक्षक संगठनों की भूमिका अब कहां है।

कांग्रेस ने गायों की मौत की जांच के लिए कमेटी गठित करने की घोषणा की है। दीपक बैज ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस के समय में स्थापित लगभग 10,000 गौठानों को बंद कर दिया था और अब इन्हें फिर से चालू किया जाना चाहिए।

गौ संरक्षण और गायों की सुरक्षा को लेकर यह मुद्दा प्रदेश भर में राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है। कांग्रेस ने आगामी दिनों में इस मुद्दे पर व्यापक प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

यह खबर राज्य में गौ संरक्षण की गंभीर स्थिति और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की झलक दिखाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *