पर्यावरण और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने “पाकिस्तान लिंक” और वित्तीय अनियमितता जैसे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि वांगचुक हमेशा गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहे हैं।
गीतांजलि ने 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा का जिम्मा सुरक्षा बलों पर डाला। उनका कहना है कि वांगचुक ने कभी हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया, बल्कि आंदोलन को अहिंसक और शांतिपूर्ण ढंग से चलाया। उन्होंने दावा किया कि सीआरपीएफ की कार्रवाई के कारण स्थिति बिगड़ी।
बता दें कि लद्दाख में छठी अनुसूची और पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन चल रहा है। इसी दौरान 24 सितंबर को लेह में प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत और 90 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया।