नैला दुर्गा पंडाल में 1700 से अधिक खतरनाक कड़े जब्त, नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने पुलिस का विशेष अभियान

जांजगीर-चांपा। नवरात्रि पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले के नैला दुर्गा पंडाल और मेले में विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवकों के हाथों से 1700 से अधिक स्टील के कड़े उतरवाकर जब्त किए। अधिकारियों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले आयोजनों में इन कड़ों का इस्तेमाल हथियार के रूप में झगड़े या हमले के दौरान किया जा सकता था।

हथियार जैसे खतरनाक कड़े जब्त

जांच में पाए गए कई कड़े इतने भारी और खतरनाक थे कि उन्हें सीधे हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था। पुलिस ने संदिग्ध युवकों की पहचान कर उनसे कड़े जब्त किए। यह कार्रवाई त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।

सतत गश्त और पेट्रोलिंग

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सतर्कता लगातार जारी है। नैला मेले और दुर्गा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती की गई है और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। खासतौर पर संदिग्ध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। नवरात्रि के दौरान देर रात तक गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी

अभियान की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के हाथों में रही। उनके नेतृत्व में थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय समेत पूरी पुलिस टीम सक्रिय रही। पुलिस लगातार नैला पंडाल और मेले में घूम-घूमकर निगरानी कर रही है और संदिग्ध युवकों की गतिविधियों पर नियंत्रण रख रही है।

जनता से अपील

पुलिस ने इस पूरे अभियान की तस्वीरें और वीडियो संकलित किए हैं और प्रेस के माध्यम से जनता को स्पष्ट संदेश दिया है कि धार्मिक पर्व की शांति और सुरक्षा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस ने साफ किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *