रायपुर। कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘वोट चोर’ कहकर चलाए जा रहे अभियान पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। निर्वाचन आयोग ने जब सबूत मांगे, तो कांग्रेस एक भी ठोस प्रमाण पेश नहीं कर पाई। यही वजह है कि जनता ने इस आरोप को एक लाइन में खारिज कर दिया।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
मंत्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कहने के लिए कुछ बचा नहीं है। पहले पीएम मोदी को ‘चौकीदार चोर’ कहा, अब ‘वोट चोर’ कह रहे हैं। लेकिन देश और प्रदेश दोनों में उनका जनाधार तेजी से खत्म हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस की बूथ अध्यक्ष नियुक्ति पर भी तंज कसा और कहा कि भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नियुक्ति होती है, जबकि कांग्रेस में ऊपर से आदेश आता है और नीचे तक नेताओं को थोप दिया जाता है।
किसानों की फसल पर असर
इसी बीच मंत्री वर्मा ने प्रदेश में बारिश की कमी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस साल कई जिलों में कम वर्षा हुई है, जिससे किसानों की फसल प्रभावित हुई है। फिलहाल राजस्व विभाग सर्वे कर रहा है और रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि कितनी और कहां-कहां फसलें प्रभावित हुई हैं।