रायपुर में इंजीनियर समेत दो युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को टिकरापारा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंजीनियर समेत दो युवकों को हेरोइन बेचने की कोशिश करते पकड़ा। दोनों युवक इलाके में कस्टमर तलाश रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9.22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और एक कार जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

भिलाई से खरीदी गई थी हेरोइन

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने यह नशा भिलाई निवासी शदाब नामक युवक से खरीदा था। उनका प्लान रायपुर में डिलीवरी करने का था। पकड़े गए युवकों की पहचान जागृत साहू (निवासी धमतरी, श्रीनगर कॉलोनी) और सत्यम सिंह (निवासी रायपुर, श्री जी वैशाली कॉलोनी) के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दो माह में 40 से ज्यादा आरोपी हत्थे चढ़े

सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने बताया कि राजधानी पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। बीते दो महीनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 40 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनमें युवक और युवतियां दोनों शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान करोड़ों की ड्रग्स, गाड़ियां और मोबाइल जब्त किए गए हैं।

पंजाब, मुंबई और दिल्ली तक फैला नेटवर्क

पुलिस का कहना है कि रायपुर में सक्रिय ड्रग्स सिंडिकेट की जड़ें पंजाब, मुंबई और दिल्ली तक फैली हुई हैं। इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए रायपुर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *