रायपुर। केंद्र सरकार ने सीमेंट पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है, जिससे प्रति बैग 20-25 रुपये की बचत की उम्मीद थी। रायपुर में थोक में सीमेंट की कीमत 305-310 रुपये और खुदरा में 320-330 रुपये प्रति बैग थी। जीएसटी में 10% की कटौती के बाद उपभोक्ताओं को सस्ता सीमेंट मिलना चाहिए था, लेकिन रिटेलर पुरानी कीमतों पर ही बिक्री कर रहे हैं।
सीमेंट कंपनियों ने जीएसटी कटौती के बाद कीमतों में 20-25 रुपये प्रति बैग की कमी की है, लेकिन रिटेलरों की ओर से ग्राहकों को यह लाभ नहीं दिया जा रहा। नतीजतन, आम लोग इस राहत से वंचित हैं।
इस कटौती से निर्माण लागत में कमी आने की संभावना है, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाने की लागत घटेगी। यह कदम आम लोगों के लिए घर निर्माण को और सुलभ बना सकता है। हालांकि, रिटेलरों की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं को अभी इस छूट का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा।