अमरावती। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण पिछले चार दिनों से वायरल बुखार और खांसी से जूझ रहे हैं। इलाज के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो पाया है। डॉक्टरों की सलाह पर वे मंगलगिरी से हैदराबाद रवाना हुए हैं, जहां उनका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण होगा।
जनसेना पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की है। पार्टी ने बताया कि पवन कल्याण को लगातार खांसी और तेज बुखार की परेशानी बनी हुई है। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पवन कल्याण के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं।
चंद्रबाबू नायडू ने पोस्ट में लिखा कि वे पवन कल्याण के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं ताकि वे आंध्र प्रदेश की जनता की सेवा जारी रख सकें और अपनी हालिया फिल्म ‘ओजी’ की सफलता का आनंद ले सकें, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।