रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जामगांव सर्किल में एक बार फिर भालू ने ग्रामीण पर हमला किया। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे सुखराम राठिया (65) अपने साथी के साथ अड़बहाल और झारगुड़ा के बीच स्थित बंजारी मंदिर पूजापाठ के लिए पैदल जा रहे थे। अचानक जंगल के किनारे भालू ने उनके छाती और पीठ पर पंजा मारा, जिससे वह घायल हो गए।

घटना के दौरान साथी ने चिल्लाकर भालू को भगाया। मौके पर सूचना मिलते ही वन परिक्षर रक्षक पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
यह जामगांव सर्किल में तीन दिनों में दूसरी भालू हमला है। इससे पहले बुधवार को बलभद्रपुर में भालू ने खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर हमला किया था।
घटना के बाद वन अमला ने आसपास के गांवों में मुनादी कराई है और लोगों को अकेले जंगल जाने से मना किया है, ताकि किसी और को नुकसान न पहुंचे।