भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 'I Love Mohammed' पोस्टर विवाद के विरोध में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतर आया। सेक्टर-6 जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग हाथों में पोस्टर लेकर जमा हुए और नारे लगाए। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें गिरफ्तार युवाओं की तत्काल रिहाई और कार्रवाई करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई।

रैली में शामिल लोगों ने सवाल उठाया कि दुनिया किसी जानवर या अभिनेता से मोहब्बत जताने पर कोई विरोध नहीं करती, लेकिन पैगंबर मोहम्मद के प्रति इज़हार पर कार्रवाई क्यों की जा रही है। मस्जिद के सदर ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला और असामाजिक तत्वों की सोची-समझी चाल बताया।
साथ ही रैली में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा गया कि मुसलमान हमेशा देश के लिए कुर्बान रहे हैं। मस्जिद कमेटी के सदर मिर्जा असीम बेग ने बताया कि उन्नाव में 20-25 मुस्लिम युवाओं पर केवल पोस्टर लगाने के कारण कार्रवाई हुई। उन्होंने संविधान के तहत धार्मिक समानता और निष्पक्षता की मांग की।
भिलाई एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि ज्ञापन राष्ट्रपति भवन भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।
यह विवाद कानपुर के रावतपुर से शुरू हुआ था, जहां बारावफात जुलूस के दौरान पोस्टर लगाए जाने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। पुलिस ने 9 लोगों को नामजद और 15 के खिलाफ FIR दर्ज की थी।