सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरा आदिवासी समाज

कवर्धा। जिले में आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद आक्रोश फूट पड़ा है। शुक्रवार को आदिवासी समाज बड़ी संख्या में सड़क पर उतरा और न्याय की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, फांसी की सजा और उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़िता को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग रखी

प्रदर्शनकारियों ने सिग्नल चौक पर धरना दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा। हाथों में तख्तियां लिए लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। आदिवासी समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।

क्या है पूरा मामला

मामला दो दिन पुराना है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती अपने परिचित साथी के घर पर ठहरी थी। किसी विवाद के चलते वह रात में घर से बाहर निकल गई। उसी दौरान उसके जानकार युवक कार से आए और युवती व उसके साथी को जबरन कार में बैठाकर सुनसान इलाके में ले गए। आरोप है कि महेंद्र शोरूम के पास कार में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बाद में आरोपी उसे बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए।

युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है और CCTV फुटेज व DVR जब्त कर जांच तेज कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आदिवासी समाज ने दो टूक कहा है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और बड़ा होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *