रायपुर। राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का राज्य स्तरीय स्थापना दिवस और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हुए कहा – “व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर किया गया हर काम सेवा और राष्ट्र निर्माण का कार्य है।”

सीएम ने बताया कि देशभर में 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं एनएसएस से जुड़े हैं, जिनमें से एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवक छत्तीसगढ़ से हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के समय स्वतंत्रता संग्राम को राष्ट्रसेवा माना जाता था, वहीं आज सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में योगदान देना ही सच्ची सेवा है। पेड़ लगाना, किसी जरूरतमंद को अस्पताल तक पहुंचाना या शिक्षा में मदद करना भी राष्ट्र निर्माण की दिशा में अहम कार्य है।

साय ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नई औद्योगिक नीति के तहत पिछले 10 महीनों में 7.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार अवसर सृजित होंगे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने भी एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा केवल मदद भर नहीं, बल्कि यह चरित्र और जिम्मेदारी की भावना को भी आकार देती है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य क्षेत्र में NSS की अहम भूमिका का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में सीएम ने ‘समर्पण’ पत्रिका और विकसित भारत क्विज पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, अधिकारियों और स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेशभर से आए हजारों स्वयंसेवक, वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।