छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की एक और जघन्य घटना सामने आई है। आरोप है कि युवती के परिचितों सहित तीन युवकों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से स्थानीय सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है, जिन्होंने अस्पताल पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब युवती रात में अपने एक साथी के घर पर ठहरी हुई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवती वहां से निकल आई। कुछ देर बाद उसका साथी भी बाहर आ गया। इसी दौरान आरोपी युवकों की एक कार वहां पहुंची। सभी लोग मिलकर कार में सवार होकर चले गए।
आरोप है कि महिला थाना क्षेत्र के महेंद्र शोरूम के पास एक सुनसान जगह पर कार में मौजूद तीनों युवकों ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया गया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और डीवीआर जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
