बिलासपुर। तखतपुर थाना प्रभारी (टीआई) अनिल अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित महिला ने शिकायत की है कि टीआई ने उससे 30 हजार रुपए लेकर एफआईआर दर्ज की और बाद में आरोपी से 20 हजार रुपए लेकर मुचलका पर छोड़ दिया। मामला सामने आने पर एसएसपी रजनेश सिंह भड़क गए और तत्काल कार्रवाई करते हुए टीआई को लाइन अटैच कर दिया।

जानिए पूरा मामला
तखतपुर क्षेत्र की एक महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत दर्ज करानी चाही थी। आरोप है कि टीआई अनिल अग्रवाल ने पहले एफआईआर लिखने से मना कर दिया। बाद में एक युवक के माध्यम से संपर्क होने पर उन्होंने केस दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित परिवार ने एडवांस में 10 हजार दिए और FIR दर्ज होने के बाद बाकी रकम दी।
लेकिन एफआईआर में टीआई ने सिर्फ छेड़खानी की धाराएं लगाईं, लूटपाट की धारा नहीं जोड़ी। इसके अलावा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीआई ने 20 हजार रुपए लेकर उसे मुचलके पर छोड़ दिया।
SSP की कड़ी कार्रवाई
महिला और उसका पति जब एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई तो एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आदेश दिया कि महिला को तुरंत उसके रुपए लौटाए जाएं। इसके बाद घबराए टीआई ने पैसे वापस कर दिए। साथ ही एसएसपी ने उन्हें लाइन अटैच कर उनकी जगह विवेक पांडेय को तखतपुर टीआई की जिम्मेदारी सौंप दी।
पहले भी रहे विवादों में घिरे
टीआई अनिल अग्रवाल का विवादों से पुराना नाता रहा है।
- सिविल लाइन थाने में एसआई रहते उन पर मिट्टी तेल चोरी करने वालों से सांठगांठ का आरोप लगा था।
- बेलगहना चौकी और कोटा थाने में भी उनकी पोस्टिंग के दौरान अवैध वसूली के आरोप लगे थे।
- इसी वजह से पूर्व में भी एसएसपी ने उन्हें हटाया था।
फिलहाल पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और दोषी पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।