रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में State Eligibility Test (SET) को नियमित कराने की मांग की है। उनका कहना है कि नियमित परीक्षा होने से महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे।

NET बनाम SET
सांसद ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि जहां राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) हर 6 महीने में आयोजित होती है, वहीं प्रदेश में अब तक केवल 6 बार ही SET परीक्षा कराई गई है। ऐसे में SET पात्र अभ्यर्थियों को NET पात्र अभ्यर्थियों की तुलना में कम मौके मिल पाते हैं।
700 पदों पर भर्ती से पहले परीक्षा की मांग
अग्रवाल ने कहा कि विभाग में जल्द ही 700 से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले SET परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए, ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
बृजमोहन अग्रवाल की इस मांग ने न केवल अभ्यर्थियों की उम्मीदों को नई दिशा दी है, बल्कि उच्च शिक्षा विभाग के सामने SET परीक्षा को नियमित करने का सवाल भी खड़ा कर दिया