गरबा पर वक्फ बोर्ड की अपील से सियासत गर्म

कांग्रेस ने लगाया भाजपा टूलकिट वाला आरोप, भाजपा विधायक ने कहा – “गरबा आस्था का पर्व, परिवार सहित शामिल हों”

रायपुर।नवरात्रि से पहले वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज द्वारा मुस्लिमों को गरबा से दूर रहने की अपील पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं।

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा—

“गरबा हिन्दुओं की आस्था का पर्व है। वक्फ बोर्ड केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। मैंने न कभी हिन्दुओं को मस्जिद में नमाज पढ़ते देखा है और न ही मुसलमानों को गरबा में। यह अपील भाजपा की टूलकिट की तरह है।”

वहीं भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने डॉ. सलीम राज का बचाव करते हुए कहा—

“डॉ. सलीम राज बड़े नेता हैं, वो हल्के बयान नहीं देते। गरबा का कल्चर पिछले 10 साल से फैला है। भारत विविधताओं का देश है, जहां सभी समाज के लोग रहते हैं। गरबा में सभी आएं, लेकिन देवी माता के प्रति आस्था के साथ।”


रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवाद भी गरमाया

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव को लेकर भी कांग्रेस और भाजपा में तनातनी तेज है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया—

“सभापति को अभिमत लेने का कोई अधिकार ही नहीं है। कांग्रेस पार्षद दल ने आकाश तिवारी को नेता चुना है। यह भाजपा की स्तरहीन राजनीति है।”

वहीं विधायक पुरंदर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा—

“कांग्रेस में बगावत करने वाले भाजपा में आएं, ट्रेनिंग करें और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करें। कांग्रेस में बड़े नेताओं के झगड़े के कारण ही जनता ने उन्हें नकार दिया है।”


कांग्रेस संगठन पर भी साधा निशाना

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस संगठनात्मक ढांचे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा—

“कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है। जिला अध्यक्ष भी राहुल गांधी तय करेंगे। यह परिवार की पार्टी है, जहां सब कुछ एक ही परिवार से चलता है। इसीलिए कांग्रेस बार-बार संकट में घिर जाती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *