रायपुर नगर निगम की MIC बैठक में जनहित के कई अहम फैसले

रायपुर। राजधानी रायपुर नगर निगम की MIC बैठक मंगलवार को महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगरवासियों के हित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के बाद महापौर चौबे ने बताया कि कर्मचारी पेंशन योजना, नामांतरण प्रक्रिया, शहर में जलभराव, कचरा संग्रहण और मच्छरों से बचाव जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या को नगर निगम की प्राथमिकता में रखा गया है और इसके स्थायी समाधान के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे।

महापौर चौबे ने यह भी जानकारी दी कि कचरा संग्रहण के लिए इंदौर मॉडल को ध्यान में रखते हुए रायपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू किया जाएगा। वहीं, मच्छरों से निपटने के लिए एक नई एजेंसी को फॉगिंग का ठेका देने का निर्णय लिया गया है।

शहर में बढ़ रही अवैध प्लॉटिंग पर महापौर ने कहा कि सीधे कार्रवाई करने से आम लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है। इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे अवैध प्लॉटिंग में निर्माण कार्य से बचें, ताकि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो।

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता हमेशा जनता के हित में निर्णय लेने की रही है और आगे भी इसी दिशा में काम जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *