राष्ट्रगान से हुआ आगाज
नई दिल्ली
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है, वहीं रानी मुखर्जी ने भी बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है। सभी विजेताओं की अनाउंसमेंट 1 अगस्त को की जा चुकी है। अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं। सभी विजेता लगातार सेरेमनी में पहुंच चुके हैं। सेरेमनी की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई।
शाहरुख-रानी, विक्रांत सेरेमनी में पहुंचे
विज्ञान भवन में सभी विजेताओं को सम्मानित किया जा रहा है। शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी सेरेमनी में पहुंच चुके हैं।
विधु विनोद चोपड़ा और एकता कपूर भी पहुंचे

विधु विनोद चोपड़ा के द्वारा प्रोड्यूसर और डायरेक्ट की गई फिल्म 12th फेल को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। वो अपनी पत्नी के साथ सेरेमनी में पहुंचे हैं।