रायपुर, 22 सितंबर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित जूक क्लब में रविवार देर रात मारपीट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया। आरोप है कि रायपुर के अज्जू पांडे नामक युवक पर भिलाई के प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया। इस दौरान पिस्टल के बट से वार करने की बात भी कही जा रही है।
हमले में शामिल पुलकित चंद्राकर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का भांजा बताया जाता है। पुलकित भिलाई में दर्ज कई मामलों में पहले से ही फरार है। घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी भी रही, बावजूद इसके मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
घटना के बाद घायल अज्जू पांडे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की गई, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) लगाए जाने की मांग कर रहा था, परंतु पुलिस ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए धारा 307 लगाने से इनकार कर दिया। इसी वजह से पीड़ित पक्ष ने FIR दर्ज कराने से भी मना कर दिया।