कचना से रिंग रोड तक बनेगी नई फोर लेन सड़क, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

रायपुर शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कचना से रिंग रोड-2 तक 45 करोड़ की लागत से 3.5 किमी लंबी नई फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। इसका सर्वे पूरा हो चुका है और दो माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सड़क बनने के बाद करीब ढाई लाख लोग सीधे रिंग रोड से जुड़ जाएंगे और नवा रायपुर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

अभी कचना से रिंग रोड या नवा रायपुर जाने के लिए अवंति विहार और तेलीबांधा होकर गुजरना पड़ता है, जहां तीन बड़े ट्रैफिक सिग्नल हैं। नई सड़क बनने पर यात्रियों का करीब 15 मिनट का समय बचेगा और गायत्री नगर, तेलीबांधा की भीड़ से मुक्ति मिलेगी।

कचना अब तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है। यहां पहले इसे आउटर माना जाता था, लेकिन अब दर्जनों नई कॉलोनियां बस चुकी हैं और आबादी दोगुनी से ज्यादा हो गई है। वर्तमान में कचना से लाभांडी तक रेल लाइन होने के कारण सीधा रास्ता नहीं है। हालांकि लाभांडी बस्ती के पास रेलवे ने अंडरब्रिज बनाया है, लेकिन बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नई सड़क जरूरी थी।

नई सड़क मैरियट होटल से शुरू होकर रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए सीधे कचना ओवरब्रिज से जुड़ेगी। इससे कचना, वीआईपी स्टेट, अशोका रतन, हाउसिंग बोर्ड, पिरदा, बाराडेरा, जोरा, चंडीनगर, पार्वती नगर और भावना नगर जैसे इलाकों के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

सड़क के साथ-साथ लाभांडी रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। इससे स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वालों और मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोगों को बिना रुकावट सफर करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही सड़क हादसों में भी कमी आएगी।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, राजस्व विभाग ने सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *