कोंडागांव: बस्तर के कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में शनिवार शाम कबड्डी मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज आंधी-तूफान के कारण मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी बिजली तार से टकरा गया, जिससे करंट की चपेट में आए तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बुरी तरह झुलस गए।
हादसा उस समय हुआ जब कबड्डी मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। अचानक मौसम बिगड़ा और तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया। इस दौरान टेंट बिजली लाइन से टकराया, जिससे करंट प्रवाहित हुआ और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में कुल 6 लोगों को लाया गया, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी। अन्य तीन घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।