अंबिकापुर, 20 सितम्बर। शहर की जर्जर सड़कों को लेकर शनिवार को युवा कांग्रेस और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे-43 पर चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने गड्ढों में कागज से बने कमल के फूल रखकर सड़कों की बदहाली पर नाराजगी जताई।

प्रदर्शन में पार्षद शुभम जायसवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान युवकों ने कहा कि निगम, प्रदेश और केंद्र – तीनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद अंबिकापुर की सड़कों की मरम्मत पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही। खराब सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से गड्ढे भरने तक की व्यवस्था नहीं की गई।

नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने निगम से लेकर केंद्र सरकार तक को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा— “तीनों स्तर पर भाजपा की सरकार है, फिर भी सड़कों की स्थिति को नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सरकार ओवर कॉन्फिडेंस में है और मान रही है कि जनता वैसे भी वोट देगी।”
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के चलते हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।