दुर्ग। पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कुम्हारी थाना क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। ये गाड़ियां रायपुर से गुजरात जा रही थीं। इस मामले में पुलिस ने चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
हवाला का संदेह
जानकारी के अनुसार, गाड़ियों में सवार लोग नोटों के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह राशि हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। पकड़े गए चारों व्यक्ति गुजरात के रहने वाले हैं और उन्हें ऊपर से मिले निर्देशों के आधार पर यह राशि रायपुर से गुजरात ले जाकर विभिन्न स्थानों पर वितरित करने की जिम्मेदारी थी।
आयकर विभाग की जांच शुरू
बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की सूचना मिलते ही डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम भी कुम्हारी थाने पहुंची और मामले से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, पुलिस और आयकर विभाग मिलकर इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। ताकि हवाला कारोबार की आशंका की पुष्टि हो सके और नकदी के असल मालिक का पता लगाया जा सके।