कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर, जमनीपाली में शुक्रवार तड़के एक ही परिवार के तीन लोगों को जहरीले सांप ने काट लिया। इस घटना में पिता चूड़ामणि भारद्वाज (52) और पुत्र प्रिंस (10) की मौत हो गई, जबकि मां रजनी भारद्वाज (45) की हालत गंभीर है और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
घटना का विवरण
शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे चूड़ामणि, रजनी और प्रिंस एक ही जगह सो रहे थे, जब जहरीले सांप ने तीनों को काट लिया। रजनी ने सांप को देखा और चूड़ामणि के भाई को सूचना दी। तीनों को तुरंत जमनीपाली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल खुलवाने में आधा घंटा लग गया। वहां एंटी स्नेक वेनम न होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। वहां पहुंचने पर चूड़ामणि और प्रिंस को मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों का आक्रोश
परिजनों ने जमनीपाली अस्पताल में उपचार न होने पर नाराजगी जताई और मांग की कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सर्पदंश से मौत का स्पष्ट उल्लेख हो। इसको लेकर अस्पताल में तनाव की स्थिति बनी। डॉक्टरों ने दोनों मृतकों का बिसरा सुरक्षित कर लिया है।