खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। बीते कुछ घंटों में शहर के विभिन्न इलाकों में 11 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए, जिनमें स्कूली बच्चे से लेकर कामकाजी लोग शामिल हैं। जिला अस्पताल में 5 लोगों को भर्ती किया गया, जबकि 6 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई।
अस्पताल में 11 केस दर्ज
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को 11 डॉग बाइट के मामले आए। 5 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती किया गया, जबकि 6 को ड्रेसिंग और इंजेक्शन के बाद घर भेजा गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ठंड के मौसम में कुत्ते अधिक आक्रामक हो जाते हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
पीड़ितों का बयान
पीड़ित नितिन ने बताया, “स्कूल से लौटते वक्त अचानक एक कुत्ता झपटा और काट लिया। बहुत खून निकला, तुरंत अस्पताल आया।” वहीं, शिवेश ने कहा, “काम पर जाते समय दो-तीन कुत्तों ने घेरकर काट लिया। अभी इलाज चल रहा है।”
नगर निगम की कार्रवाई
डॉग बाइट की सूचना मिलते ही नगर निगम की डॉग कैचिंग टीम सक्रिय हुई। प्रभावित इलाकों में कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों ने नगर निगम को प्रभावित क्षेत्रों में कार्रवाई तेज करने की सलाह दी है।